UPSTF ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर पकड़ा सवा करोड़ का ब्राउन शुगर, झारखंड से खेप जा रही थी बाराबंकी...
वाराणसी। अंतरराज्यीय तस्करों को लेकर काम कर रही उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने सर्विलांस की मदद से कैंट रोडवेज डिपो के समीप छापा मार कर शनिवार की रात एक कार से 1.250 किलोग्राम क्रूड ब्राउन शुगर के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 1.25 करोड़ रुपए बताई गई है और उसे झारखंड से लाया गया था।
बाराबंकी ले जानी थी खेप
गिरफ्त में आए तस्करों की शिनाख्त बाराबंकी जिले के ससौली थाना के हाजपुर निवासी कृष्ण कन्हैया वर्मा व कोठी थाना के मिर्जापुर के प्रभात कुमार वर्मा और झारखंड के चतरा जिले के राजपुर थाना के भौंग कुरकुटा गांव के सत्येंद्र भोक्ता के तौर पर हुई है। तीनों के पास से 5,620 रुपए, 3 मोबाइल, 2 पैन कार्ड और 1 आधार कार्ड बरामद किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तीनों आरोपियों को सिगरा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।
UP-STF को बाराबंकी में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। सूचना को सर्विलांस की मदद से विकसित किया गया तो पता लगा कि शनिवार को झारखंड से क्रूड ब्राउन शुगर की खेप वाराणसी लाई जाएगी। वाराणसी से फिर यूपी-32 केएक्स-8891 नंबर की कार से क्रूड ब्राउन शुगर बाराबंकी ले जाई जाएगी।
लखनऊ से आई टीम ने की कार्रवाई
सूचना के आधार पर UP-STF की लखनऊ यूनिट के दरोगा अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल घनश्याम राय व राजकुमार शुक्ला, आरक्षी शिवानंद शुक्ला और कमांडो विनोद यादव की टीम वाराणसी रवाना की गई। टीम ने कैंट रोडवेज डिपो के समीप खड़ी चिह्नित कार को घेर कर आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से ब्राउन शुगर की खेप बरामद की।
कृष्ण कन्हैया ने पूछताछ में बताया कि सत्येंद्र भोक्ता द्वारा झारखंड से ब्राउन शुगर लाकर उसे दी जाती है। आज वह अपनी फोर्ड एक्सपायर कार से अपने ड्राइवर प्रभात के साथ सत्येंद्र भोक्ता से क्रूड ब्राउन शुगर लेने वाराणसी आया था। इसकी सप्लाई बाराबंकी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में की जाती है। कृष्ण कन्हैया ने बताया कि इसके पहले भी वह मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में बाराबंकी में गिरफ्तार किया गया था।