कल लागू रहेगा शहर में रूट डायवर्जन...

कल लागू रहेगा शहर में रूट डायवर्जन...

वाराणसी। गंगा दशहरा को लेकर 

 एहतियातन पुलिस कमिश्नरेट के यातायात कार्यालय ने शहर में रुट डायवर्जन किया हैं। अपर पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने कहा है की रविवार सुबह से श्रद्धालुओं का गंगा स्नान के लिए आना प्रारंभ हो जाएगा इसलिए सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए शहर में रूट डायवर्जन किया गया है। 

1. मैदागिन चौराहे से चौक होते हुए किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा उन्हें मैदागिन से कबीर चौरा अथवा दारानगर की ओर मोड़ दिया जाएगा।

2. लक्सा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा उन्हें लक्सा थाने से औरंगाबाद की ओर मोड़ दिया जाएगा।

3. रामापुरा चौराहा से गोदौलिया चौराहा की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। 

4. गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट की और किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

5. सोनारपुरा चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की ओर नहीं जाने दिया जाएगा इन्हें सोनारपुरा चौराहे से भेलूपुर थाना की ओर मोड़ दिया जाएगा।

6. भेलूपुर थाने से रेवड़ी तालाब होकर रामापुरा की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा, इन्हें कमच्छा की ओर मोड़ दिया जाएगा।

7. भदऊ चुंगी से भैसासुरघाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।

8. गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए भैसासुर घाट राजघाट की तरफ नहीं जाएगा। 

9. यह प्रतिबंध इन मार्गों पर मिलने वाले गलियों पर भी लागू रहेगा।