कच्चा मकान गिरने से एक की मौत, महिला की हालत गंभीर...

1.

वाराणसी। भारी वर्षा के कारण बड़ागांव थाना अंतर्गत बलरामपुर गांव में रविवार की सुबह कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, हादसा देख दौड़ कर दंपति को बचाने आई पड़ोस की दो युवतियां घायल हो गईं। घटना से किसान के परिजनों में कोहराम मचा गया। हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर बड़ागांव थाने की पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंची है। किसान के परिजनों को नियमानुसार सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

2.

मिली जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना अंतर्गत किसान बैजनाथ विश्वकर्मा (52) की पत्नी निर्मला देवी (47) खाना बना रही थी। निर्मला के समीप ही बैजनाथ बैठे हुए थे। इसी दौरान कच्चे मकान की एक ओर की दीवार भहरा कर गिरने लगी तो बैजनाथ उठे और निर्मला की ओर दौड़े। तब तक दूसरी ओर की दीवार भी भहरा कर गिर गई। मलबे के नीचे दबकर पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा देख कर पड़ोस की प्रीति और चांदनी मदद के लिए दौड़ी तो उनके ऊपर भी दीवार का मलबा गिरने से दोनों घायल हो गई। आननफानन सभी को बाबतपुर स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने बैजनाथ को मृत घोषित कर दिया। निर्मला की हालत डॉक्टरों ने चिंताजनक बताई है। वहीं प्रीति को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि चांदनी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।