बारिश में गिरा मकान, मलबे में दबने से 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार के लोग घायल
वाराणसी:- वाराणसी में ताउते तूफान का कहर जारी है वही लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण एक मकान गिरने से परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। इस दौरान चार लोगों को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक पांच साल के मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया है पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया में गुरुवार की सुबह मकान गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। मकान गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान 5 साल के बच्चे राज की मौत हो गई। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
फुलवरिया फोरलेन के लिए कई मकानों को क्षतिग्रस्त किया गया था। इसमें सुजीत का भी मकान जर्जर हो चुका था। रात से ही शुरू तेज बारिश के चलते अचानक भोर के समय मकान ढह गया। घर के अंदर सभी सदस्य चीखने चिल्लाने लगे। घायलों की पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। वह घायलों को मकान के मलबे बाहर निकालने में जुट गए और कैंट थाने की पुलिस को सूचना दी।
एक ही परिवार के घायल चार लोगों को पुलिस ने मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इमरजेंसी में इलाज के दौरान 5 साल के बेटे राज की मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्यों का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है। इमरजेंसी में बबीता(25), सुजीत सुजीत(35), सौरभ(11) और राज(5) अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने राज को मृत घोषित कर दिया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के अनुसार, सुजीत को हल्की चोट आई है बाकी सौरभ बबिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जबकि परिवार के तीन का सदस्यों का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है। इमरजेंसी में जिनका इलाज चल रहा है, उसमें बबीता(25), सुजीत(35), सौरभ(11) हैं। वहीं चिकित्सकों ने राजको मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के मुताबिक सुजीत को हल्की चोट आई है, बाकी बेटे सौरभ व पत्नी बबिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है।