झाड़ी में मिला युवती का शव, लापरवाही पर चार पुलिसकर्मी निलंबित, जांच जारी
वाराणसी। लंका टिकरी गांव से अखरी स्थित बीएनएस कॉलेज गई बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा का शव 37 घण्टे बाद माधोपुर गांव के झाड़ियों में मिला। छात्रा के मुंह में कपड़ा ठुसे जाने की वजह से ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। छात्रा के शव के समीप ही उसका बैग, कॉपी-किताब और आधार कार्ड मिला। रोहनिया थाने की पुलिस वारदात के संबंध में अखरी और माधोपुर गांव के संदिग्ध गतिविधियों वाले 5 युवकों से पूछताछ कर रही है। आज छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। लापरवाही बरतने पर चार पुकिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है। उधर छात्रा के पिता की तहरीर पर रोहनियां थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सर्विलांस की मदद से सामने आए तथ्यों के आधार पर रोहनिया थाने की पुलिस छात्रा के शिवपुर निवासी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
2 सितंबर की सुबह कॉलेज को निकली थी छात्रा
लंका थाना अंतर्गत टिकरी स्थित अपने घर से छात्रा 2 सितंबर की सुबह 9 बजे निकली थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं आई। इसे लेकर परिजन 2 और 3 सितंबर को रमना चौकी और लंका थाने गए, लेकिन छात्रा के गायब होने का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनकी बेटी की तलाश शुरू कर देती तो शायद यह नौबत नहीं आती।
छात्रा के गायब होने के संबंध में मुकदमा न दर्ज किए जाने पर अफसरों ने गहरी नाराजगी जताई है। रमना चौकी और लंका थाने से परिजनों को टरकाने वाले चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए है। डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने रमना चौकी इंचार्ज अजय प्रताप सिंह, लंका थाने के एसएसआई राजेश गिरी और कांस्टेबल प्रिंस कुमार गौतम व दीपक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। चारों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।
कॉलेज से निकलने के बाद नहीं लगा पता
छात्रा 2 सितंबर की दोपहर 1:30 बजे के लगभग बीएनएस कॉलेज से बाहर निकली थी। उसका बाहर निकलना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद है। इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं लगा। इसे लेकर पुलिस आशंका जता रही है कि अखरी क्षेत्र में ही उसके साथ कोई घटना घटी होगी। जिसके बाद गला दबाकर हत्या की गई होगी और माधोपुर में झाड़ियों में शव ले जाकर फेंक दिया गया होगा।
पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी
पुलिस अधीक्षक (SP) ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि वारदात की तफ्तीश के लिए रोहिनया थाने की पुलिस की 2 टीम और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है। क्षेत्र के संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ ही छात्रा के कॉलेज से घर जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही वारदात की गुत्थी सुलझेगी और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।