महिला से दुष्कर्म करने वाला दरोगा गिरफ्तार, इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग लेने गया था सीतापुर
वाराणसी। बजरडीहा चौकी पर तैनाती के वक्त महिला से चर्चित दरोगा उमराव खान सहित चार लोगों द्वारा बलात्कार करने और उसका वीडियो वायरल करने के मामलें में मंगलवार रात इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग लेते वक्त टीम ने पीटीसी सीतापुर से हिरासत में ले ली। बुधवार को उमराव खान की कोर्ट में पेशी होगी। उमराव खान पिछले दो सालों से वांछित चल रहा था। इस कार्यवाही से दागी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि वर्ष 2020 में 5 फरवरी को भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने वाली पीड़िता के अनुसार, करीब तीन साल पहले भेलूपुर थाने की बजरडीहा चौकी पर दरोगा उमराव खान तैनात था। इसी दौरान उसे नशीला पदार्थ खिला कर दरोगा उमराव, बजरडीहा क्षेत्र के मैनुद्दीन व मो. इब्राहिम ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
महिला का आरोप था कि आरोपियों ने वारदात की वीडियो भी बना ली। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण करते रहे। उसने तीनों की करतूतों का विरोध किया तो बजरडीहा क्षेत्र के ही मो. शाहिद ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल कर दिया था।