पौधरोपण कर लोगों से की अपील हर व्यक्ति लगाएं एक पौधे...
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ संकल्प लिया गया। इस दौरान विष्णु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे देश मे ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी ने लोगो को पर्यावरण के महत्व बता दिया है। इसलिए समाजवादी पार्टी आप सभी से अपील करती है कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए । हमारा ये छोटा कदम पर्यावरण को बचाने में बहुत बड़ा योगदान साबित हो सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समद अंसारी (पूर्व विधायक), रजत श्रीवास्तव (पूर्व जिला महासचिव, छात्रसभा), वरिष्ठ समाजसेवी ज़ीशान अंसारी, अभिषेक झा (प्रदेश सचिव, ब्राह्मण महासभा), अधिवक्ता ज़ाहिद अख्तर, अमित जायसवाल, गौरव जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।