कांग्रेस ने सौंपा मांग पत्र,जांच की मांग...
वाराणसी। सड़क दुर्घटना में हुई चिकित्सक की मौत को लेकर कांग्रेस नेमंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन के दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की। राघवेंद्र चौबे ने कहा की मैदागिन से गोदौलिया रोड पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही के चलते वाराणसी के मशहूर चिकित्सक डॉ. अकबर अली जी का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया।डॉ अकबर अली वाराणसी प्रबुद्ध जाने माने शख्सियत थे।और जिस मार्ग पर उनका मृत्यु हुआ। वह मार्ग शहर के प्रमुख मार्गों में से एक है।उसी मार्ग से बाबा विश्वनाथ जी के मंदिर का दर्शन व कारोबार सम्बंधित मंडियों में रास्ता जाता है।
अपर पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर मांग पत्र देते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि तत्काल प्रभाव से दुर्घटना में मृत्यु में दोषित व्यक्तियों पर कार्यवाही हो व इस मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।अन्यथा कांग्रेसजन जनहित में जनांदोलन के लिय बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,फसाहत हुसैन बाबू, मनीष मोरोलिया, डॉ राजेश गुप्ता, सफक रिजवी, हसन मेहंदी कब्बन, पार्षद डॉ0 अख्तर अली, चंचल शर्मा, किशन यादव, अश्वनी यादव आदि लोग उपस्थिति रहे।