कांग्रेस ने धरना देकर सरकार को घेरा...

कांग्रेस ने धरना देकर सरकार को घेरा...

वाराणसी। वाराणसी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता अजय राय के नेतृत्व में मैदागिन स्थित टाउनहॉल मैदान में धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जहरीली शराब कांड को लेकर आक्रोश जताया। हाथों में तख्तियां लिए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकार के संरक्षण में जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। लगातार इससे लोगों की जान जा रही है।

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है पूरे प्रदेश में ज़हरीली शराब बेची जा रही और मेरा खुला आरोप है कि यह धंधा सरकार के संरक्षण में चल रहा है। पहले आजमगढ़ के बाद अब अलीगढ़ में ज़हरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और यह ज़हरीली शराब में जिस व्यक्ति का नाम आया वह भाजपा का नेता है। भाजपा नेता ऋषि शर्मा का नाम आने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। 

अजय राय ने कहा कि इससे यह साफ़ पता चलता है कि सरकार का संरक्षण मिला हुआ था। हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपना इस्तीफा दे और गोरखनाथ मठ में जाकर बैठें क्योंकि उनकी सरकार का संरक्षण प्राप्त लोग बहुत घृणित और निंदनीय कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कठोरतम करवाई होनी चाहिए।

यह लोग रहे मौजूद

वरिष्ठ नेता अजय राय, प्रदेश सचिव प्रभारी महानगर कांग्रेस कमेटी इमरान खान, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, नेता पार्षद दल सीताराम केशरी, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, फसाहत हुसैन बाबू, ओमप्रकाश ओझा, दिलीप चौबे, मनीष मोरिलिया, अशोक सिंह, शैलेन्द्र सिंह, चंचल शर्मा, गौरव कपूर, तरंग सेठ, सहित आदि लोग उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट अरविन्द वर्मा