भाजपा किसानों की हितैषी विपक्ष कर रहा गुमराह "संगीता बलवंत"

भाजपा किसानों की हितैषी विपक्ष कर रहा गुमराह "संगीता बलवंत"

ग़ाज़ीपुर : पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई के जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक वार हुआ जिसमें गाजीपुर सदर का यह कार्यक्रम पीजी कॉलेज के कृषि विभाग में आयोजित हुआ जहां सदर विधायक डॉ संगीता बलवन्त  मुख्य अतिथि के तौर पर  उपस्थित रहीं । इसके साथ ही जिलाधिकारी एमपी सिंह व सीडीओ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के संबोधन को को सुनने हेतु सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
इस दौरान कृषि विज्ञान के प्रांगण में विधायक संगीता बलवन्त व जिलाधिकारी एमपी सिंह द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

मीडिया से बातचीत के दौरान सदर विधायक संगीता बलवन्त ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की हितैषी है लेकिन विपक्ष किसानों को बरगला कर अपना हित साधना में लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा किसानों के उन्नत के बारे में सोचते हैं उन्होंने 2014 में चुनाव जीतने के बाद किसानों की आय को दोगुना करने का निरंतर प्रयास किया जो अब जमीनी स्तर पर साफ देखा जा सकता है किसान खुशहाल हो रहे हैं किसानों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाए जा रहे हैं। और किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे कि किसान दिन प्रतिदिन उन्नति करें और देश सेवा में अत्यधिक योगदान दे सके। 

वहीं जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसका उद्देश्य किसानों को जागरूक करना एवं उनकेन हक के बारे में बताना था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों के लिए कई सारी योजनाओं का जिक्र किया गया और किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपए की धनराशि भी भेजी गई जोकि किसानों के हित में बेहतर है।

 ब्यूरो रिपोर्ट ग़ाज़ीपुर