कांग्रेस नेताओं ने वैक्सीनेशन को लेकर एसीपी को सौंपा ज्ञापन...

कांग्रेस नेताओं ने वैक्सीनेशन को लेकर एसीपी को सौंपा ज्ञापन...

वाराणसी। कोरोना महामारी में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सिनेशन कराने और भारतीय मूल के प्रत्येक नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सिनेशन कराने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक को सौंपी। 

 जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देश पर राष्ट्रपति को संबोधित पत्र भेजकर वैक्सीन की सारी सुविधा पूरे देशवासियों देने की मांग की है, जिससे जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगवाने का मांग किया गया है। इसके साथ ही सरकार से मांग की हैं कि जल्द से जल्द हर भारतीय को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष-व्यापार प्रकोष्ठ पूर्वी जोन, महिला कांग्रेस कमेटी की अनुराधा यादव, फ़साहत हुसैन बाबू, जिला महासचिव दिलिप चौबे, ओम प्रकाश ओझा, मनीष चौबे, जिला सचिव गोपाल पटेल, रोहित दुबे, रामाश्रय पटेल, मंगलेश शर्मा, धीरज यादव, विनीत चौबे, मनोज वर्मा, विपिन पाल आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट गणेश कुमार