आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टियों ने किया पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टियों ने किया पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक

वाराणसी : आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से अपने अपने पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में बीजेपी की ओर से वाराणसी में प्रदेश संगठन में महामंत्री सुनील बंसल की ओर से पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई । जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर फोकस किया गया इस दौरान काशी क्षेत्र से आए पार्टी पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव के देखते हुए तैयार रहने के निर्देश दिए गए। शहर के निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश संगठन के महामंत्री के अलावा काशी क्षेत्र के जिलाअध्यक्षों और अन्य महामंत्रियों ने शिरकत की । इन सबके अलावा नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान भी किया गया । इस मौके पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष ने बताया कि बैठक मुख्य रूप से पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई गई है। आपको ये भी बताते चले कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ओर से जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराने की बात कही गयी