सात वर्षों में मोदी सरकार रही विफल, जनता में मची हाहाकार, बढ़ी बेरोजगारी और महंगाई- अजय राय

सात वर्षों में मोदी सरकार रही विफल, जनता में मची हाहाकार, बढ़ी बेरोजगारी और महंगाई- अजय राय

कांग्रेस ने पूछा- मोदी सरकार के सात वर्ष में बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई और कोरोना काल की अव्यवस्थाओं का जिम्मेदार कौन..?

वाराणसी। केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस नेताओं ने वैक्सीनेशन की अव्यवस्थाओं, बेरोजगारी, किसान मुद्दा सहित 16 बिंदुओं पर मोदी सरकार से पूछा आखिर जिम्मेदार कौन? पत्रकारवार्ता कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सिर्फ छलावा किया है नतीजा यह है की चारो तरह हाहाकर मचा है। अभी तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की कोरी घोषणाएं हो रही हैं, लेकिन दूसरी लहर की जिम्मेदारियों एवं आंकड़ों से सरकार मुंह छिपा रही है। भाजपा सरकार की हर मोर्चे पर विफलता से लोगों में भारी आक्रोश है। 

अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश तो और बदहाल है केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सत्ता होने के बाद भी विभिन्न जनपदों में हाहाकार मचा हुआ है, राजधानी व प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दवा, इंजेक्शन, वैक्सीन की मारामारी है।किसानों पर अत्याचार, नौजवानों के अधिकार को छीनना, भर्तियों में धांधली, महिलाओ पर बढ़ते अपराध, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, कमरतोड़ महंगाई, कोरोना से उपजी त्रासदी की सीधा जिम्मेदार नरेंद्र मोदी व उनकी पूरी भाजपा सरकार है। अपनी विफलता पर पर्दा डालने को भाजपा सरकार अपनी सफलता मानती है। वैक्सीनेशन में भी लापरवाही की लगातार घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। भाजपा को वैक्सीनेशन के मामले में पारदर्शिता रखनी चाहिए। सरकार सबको दिवाली तक वैक्सीन की सुविधा देने का लक्ष्य कैसे पूरा करेगी जबकि इसकी रफ्तार बहुत सुस्त व लापरवाह है। 

देश-प्रदेश की सरकार को जनता की जान-माल की सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना चाहिए आमजनों संग सामंजस्य बैठाकर जनहित में कार्य करना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ हवा-हवाई बयान एवं भ्रामक विज्ञापनों के सहारे अपनी झूठी छवि बनाने में व्यस्त है।

 

अजय राय ने आरोप लगाया कि सात वर्षो से नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद होने के साथ देश के प्रधानमंत्री है।लेकिन वाराणसी में स्वास्थ व्यवस्था लगातार दम तोड़ती नजर आयी, अपनो के सामने अपनो ने दम तोड़ा, व्यापक सुविधाओं के नाम पर सब शून्य है। न तो कोई कल-कारखाने लगे न ही एम्स जैसी सुविधाएं मिली।उम्मीद तो बहुत थी पर सब ताख पर दिखाई दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि न कोरोना से निपटने की नीति है और न अर्थव्यवस्था को बचाने की नियत। नोटबन्दी के बाद लॉकडाउन से देश में गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है। आजादी के बाद सबसे अधिक बेरोजगारी दर इन 7 वर्षो में भाजपा सरकार में बढ़ा है। रोज़गार ठप है, जमा पूंजी लोग घर चला रहे है। लोग डिग्रियां लेकर घूम रहे है नौकरियां नही है। खासकर गरीब वर्ग तो पेट-पालने के लिए मजबूर हो गए है।अहंकारी भाजपा नरेंद्र मोदी इसके लिए है सीधे ज़िम्मेदार है।

पत्रकारवार्ता में यह रहे शामिल

पूर्व मंत्री अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ओझा, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, तरंग सेठ, रोहित दुबे, अनुभव राय, विनीत चौबे, अखिल सिंह आदि लोग रहे।