पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने रेव पार्टी का वीडियो किया वायरल, पुलिस की जांच शुरू...
1.
वाराणसी। कोविड़ महामारी के दौरान जब पूरे होटल और रेस्तरां को बन्द रखने का शासनादेश जारी हो ऐसे समय में होटल के भीतर युवाओं द्वारा किए जा रहे रेव पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो ट्वीट कर पुलिस कमिश्नर से जांच की मांग की है। वीडियो कैंट के होटल कंफर्ट इन की बताई जा रही है।
अमिताभ ने कहा कि ये तथ्य अत्यंत गंभीर हैं क्योंकि जब वाराणसी में संभवतः अभी भी होटल, रेस्तरां आदि खोलने के आदेश नहीं हुए हैं तो यह होटल कैसे खुला, फिर यहाँ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कैसे हुई तथा वह भी एक ऐसी पार्टी जिसमे कथित रूप से इस प्रकार शराब तथा मादक द्रव्य का प्रयोग किया गया? उन्होंने इन तथ्यों की जाँच और कार्यवाही की मांग की है।
2.
एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने मैनेजर से बात करते हुए संबंधित कैमरे का वीडियो क्लिप कब्जे में ले लिया है और महामारी अधिनियम के अंतर्गत होटल मालिक और मैनेजर के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।