डीएम ने वादा निभाया, अस्पताल को शवों के लिए चार डीप फ्रीजर दिलवाया
वाराणसी : मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा के शवगृह मे लावारिस लाशों को सडने से बचाने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज शुक्रवार की शाम को अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा.प्रसंन कुमार को अस्पताल में रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डा.संजय राय व डा एस एस गांगुली ने अस्पताल मे जिलाधिकारी व कमिश्नर के द्वारा प्रमुख अधीक्षक को सुपुर्द किया ।
विदित हो की लगभग छ माह पू्र्व डी एम कौशल राज शर्मा के कबीर चौरा अस्पताल के निरिक्षण के दौरान पत्रकारों ने शवगृह मे मृतकों के शरीर से चूहों द्वारा राश शव के अंगो को अपना निवाला बनाने के साथ शवों के सडने से दुरगंद के मामले को उठाया था ।जिस पर अस्पताल प्रशासन ने बजट नहीं होने की विवशता प्रगट की थी । तब डी एम कौशल राज शर्मा ने रेडक्रॉस सोसाइटी से डीप फ्रिजर दिलवाने का वाद किया था ।जिसे डी एम ने शुक्रवार को अपना वादा निभाया ।
रिपोर्ट विशाल कुमार