एटीएम में चोरी की घटना का थाना लालपुर पांडेपुर पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण
वाराणसी : पुलिस उपायुक्त वरुणाजोन महोदय व श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय के निर्देशन पर अभियुक्त लक्ष्मी नारायण सिंह उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि में सिक्यूर वैल्यूलि0 में कस्टोडियन के पद पर काम करता हूँ। तथा अखिलेश यादव भी मेरे साथ सीआईटी कैनरा बैंक में कस्टोडियन के पद पर काम करता है। साहब हम लोगों को कफी समय से
सैलरी नहीं मिल रही थी तथा पूर्व मैनेजर द्वारा बताया गया था कि हम दोनो को जल्द ही
नौकरी से निकाल भी दिया जायेगा। हम दोनो काफी परेशान थे, इसलिए हमने मुम्बई स्थित
ओटीसी टीम के एक व्यक्ति को अपने साथ मिलाकर हुकुलगज व छोटा लालपुर स्थित यूनियन
बैंक आफ इण्डिया के एटीएम से ओटीसी प्राप्त कर, लाक तोड़कर, कुल 25,89,000/- रूपये
निकाल लिये थे। कुछ पैसे उसमें से खर्च हो गये, बाकी पैसे हम दोनो के पास थे, जिन्हे कुछ
दिन बाद हम दोनो आपस में बांट लेते। परन्तु पुलिस द्वारा इन्हे पकड़ लिया गया।