मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत करता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को मामले से कराया अवगत
1.
मिर्जापुर : मिर्जापुर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस मे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस कर अवगत कराया की एक्सेल इंटरटेनमेंट ( जिसके मालिक फरहान अख्तर हैं . ) और अमेजन पाइम द्वारा मीरजापुर शहर को बदनाम करने , जातीय वैमनष्यता फैलाने और हिन्दूओ की सांस्कृतिक माल्यलाओ पर कुठाराघात करने के उद्देश्य से साजिशन मिर्जापुर नाम से एक वेब सीरीज का निर्माण किया गया जिसके 2 पार्ट अब तक रिलीज हो चुके है और तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गयी है। शिकायतकर्ता ने पत्रकारो सेे बताया कि उनके द्वारा अमेज़न प्राइम पर कारवाई करने की मांग करते हुए इस सीरीज पर पूर्ण रूप से बैन करने की बात कही , जिसे स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई तक जवाब मांगा है। उन्होंने बताया मैंने याचिका में अन्य इस तरह के वेब सिरीज के लिए भी कानून बनाने की बात कही , जिससे इंटरटेनमेंट के नाम पर जो फूहङपन और वहसीपना परोसा जा रहा है उस पर लगाम लगे , जिसके लिए सर्वोच्च न्यायालय ने सुचना प्रसारण मंत्रालय से भी जवाब मांगा है . इस मामले को हालांकि राष्ट्रीय अखबार और चैनल्स अब तक प्रमुखता से दिखाते आ रहे हैं , पर चूँकि यह मामला इस जिले से सम्बंधित है , इसलिए जिले में भी प्रमुखता से इस पर बात होनी चाहिए , इसी उद्देश्य हेतु यह प्रेस वार्ता रखी गयी है
2.
याचिका के प्रमुख बिंदु में 17वीं सेंचुरी में मीरजापुर शहर के अस्तित्व में आने के बाद यह शहर अपनी तमाम सांस्कृतिक , ऐतिहासिक , भौगोलिक व व्यवसायिक पृष्ठभूमि के लिए मशहूर रहा है .. सन 1861 में जब मीरजापुर एक जिला बना तो यह यूनाइटेड प्रोविनेंस का सबसे बड़ा जिला था .. 18 वी सेंचुरी में मीरजापुर उत्तर भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग सेंटर हुआ करता था . मीरजापुर की पिन्की पर बेस्ट शार्ट मूवी पिन्की को सिनेजगत के सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर से नवाजा गया . मीरजापुर के 3500 छात्रों और 50 अध्यापको ने मिलकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में मीरजापुर का नाम दर्ज कराया . मीरजापुर में माँ गंगा विन्ध्य क्षेत्र से मिलती है , जिसका अध्यात्मिक वर्णन वेदों में है, सहित अनेक कारण दर्शाये गए हैं।
मिर्जापुर, ब्यूरो गुड्डु खाँ की रिपोर्ट