काल भैरव मंदिर में स्वर्गीय विपिन रावत जी को श्रद्धांजलि दी गई

काल भैरव मंदिर में स्वर्गीय विपिन रावत जी को श्रद्धांजलि दी गई

वाराणसी / गर्भ गृह में मंगला आरती के समय भारत के जांबाज CDS स्वर्गीय विपिन रावत जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई काल भैरव मंदिर में बाबा के सम्मुख योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर ,महंत रोहित योगेश्वर ,योगी धर्मेंद्र नाथ गोस्वामी, रमेश जी एवं अन्य भैरव मंदिर परिवार के लोग उपस्थित थे इस अवसर पर योगी योगेश्वर ने कहा कि सीडीएस श्री रावत जी का आकस्मिक निधन की राष्ट्र की बहुत बड़ी क्षति है भगवान अखंड भारत वर्ष को एवं समस्त भारतवासियों को शक्ति प्रदान करें इस आपदा से से लड़ने के लिए और श्री रावत जी के परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करें एवं उनके साथ जितने भी लोग इस दुर्घटना में इनका निधन हुआ उनके परिवारों के लिए भी एक शांति पाठ का आयोजन किया गया और उन सभी के परिवारों के लिए भगवान से कामना की गई पूरी शक्ति प्रदान करें ,,योगी योगेश्वर कालभैरव मंदिर प्रधान गद्दीदार काल भैरव मंदिर,