इस्पेक्टर फूलपुर ने कहा हम नहीं कर पाएंगे आपकी मदद पीड़िता ने कप्तान से लगाई गुहार

इस्पेक्टर फूलपुर ने  कहा हम नहीं कर पाएंगे आपकी मदद पीड़िता ने कप्तान से लगाई गुहार

वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले जाकिर हुसैन ने अपनी पत्नी रिजवाना को पत्र के माध्यम से तलाक दे दियाl कुछ महीने पहले रिजवाना के जेठ अली हुसैन जो एक शराबी अय्यास किस्म के व्यक्ति हैं आए दिन शराब के नशे में गलत नीयत से रिजवाना के रूम का दरवाजा पीटते हैं और उनसे गाली गलौज करते हैं जब रिजवाना ने इसकी शिकायत मुंबई में रह रहे अपने पति जाकिर हुसैन से की तो रिजवाना के पति ने मोबाइल पर ही रिजवाना को गाली देना शुरू कर दिया और कहा आता हूं तो मैं तुम्हें ठिकाने लगाता हूं l मुंबई से घर आने पर जब रिजवाना ने शिकायत की तो पति आग बबूला होकर बुरी तरह रिजवाना को मारे पीटेl जिसकी लिखित सूचना रिजवाना ने चोलापुर थाने में 25 बार 2019 को दी लेकिन चोलापुर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इसी दौरान 27-12-2019 को रिजवाना की तबीयत खराब होने पर जब पति से दवा की मांग की गई तो रिजवाना की हत्या की नीयत से जाकिर हुसैन और अली हुसैन ने मिलकर 15 से 20 दवाएं टेबलेट खाने में दे दिया दवा खाने के बाद वह बेहोश हो गई इसकी सूचना आनन-फानन में रह रहे भाई को दी गई भाई ने तुरंत थाने पर तहरीर दि ससुराल वहां से रिजवाना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया l हॉस्पिटल से छूटने के बाद रिजवान अपने ससुराल पहुंची तो तो उसने पांचों बच्चों के बारे में पति से पूछा तो पति ने बताया कि मैं इन बच्चों को आप भेज दूंगा और तुम यहां से चली जाओ मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूl 

 अपनी शादी और बच्चों को बचाने के लिए रिजवाना ने एसएसपी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया और उनसे अपने रिश्तो को बचाने और बच्चों को बचाने की मांग की

 रिपोर्ट तौफीक खान