आसभैरो में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ निकली भव्य शोभायात्रा...

1.

वाराणसी l भारत भारती परिषद की ओर से मंगलवार को प्रातः काल श्रीमद् भागवत सप्ताह का आज आसभैरव स्थित अग्रवाल भवन में श्रीमद्भागवत सप्ताह का संगीतमय आयोजन का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर चौखंबा स्थित शक्तिपीठ गोपाल मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई आसभैरव स्थित अग्रवाल होकर समाप्त हुई, शोभायात्रा में महिलाएं मंगल कलश लेकर चल रही थी

2.

जबकि अन्य श्रद्धालु भी भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे, शोभायात्रा में पोथी लेकर श्री अशोक बल्लभदास, अध्यक्ष मुख्य संयोजक, दीपक अग्रवाल, दिनेश यादव, मुख्य मनोहथी आदि चल रहे थे, शोभायात्रा में अशोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल समेत काफी लोग शामिल थे,कथावाचक संजय कृष्ण भैयाजी ने कहा कि समस्त समस्या का निवारण करती है श्रीमद् भागवत कथा, मन की चंचलता को दूर करते हुए भगवान श्री कृष्ण श्री चरणों में जागृत करती है, जिससे मानव का जीवन भक्ति रस से ओतप्रोत हो जाता है तथा से मनुष्य के समस्त दुखों का निवारण हो जाता है, इसके साथ ही जन्म जन्मांतर के समस्त पापों का शमन हो जाता है।

रिपोर्ट अरविन्द वर्मा