कपाल भैरव का हुआ तांत्रिक विधि से पूजन लाट भैरव का किया गया त्रिगुणात्मक सिंगार

कपाल भैरव का हुआ तांत्रिक विधि से पूजन लाट भैरव का किया गया त्रिगुणात्मक सिंगार

वाराणसी : बुधवार को कज्जाकपुरा स्थित बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध श्री लाट भैरव जी का त्रिगुणात्मक श्रृंगार किया गया।रजत प्रतिमा को विग्रह पर स्थापित कर फ़ूल, माला, रजत मुण्डमाल, काला गण्डा आदि से श्रृंगार किया गया था।सतो, रजो व तमो तीनों विधियों से पूजन अर्चन कर विश्व शान्ति की कामना की गयी।परम्परागत रुप से बटुक भैरव के महंत राकेश पूरी ने बाबा श्री का तंत्र विधियों से विधिवत पूजन-अर्चन किया।बाबा को फ़ल, मिष्ठान, अनन्य प्रकार के राजसि भोजन के साथ ही मांस, मदिरा, कारन, अण्डा, आदि का भोग अर्पित किया गया था।पूरे मंदिर प्रांगण को भव्य पण्डाल के रुप मे आकर्षित ढंग से सजाया गया था।काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव के दरबार मे उपस्थित अष्ट भैरव की चौकीयों सहित माता काली, प्रथम पूज्य देव गणेश आदि की भी विशेष श्रृंगार कर पूजन किया गया था।देर रात्रि हज़ारा दीपक से आरती की गयी।अनुष्ठान मे मुख्य रुप से अध्यक्ष हरिहर पाण्डेय, बटुक भैरव उप महंत भास्कर पूरी, बसंत सिंह राठौर, छोटे लाल जायसवाल, नन्द लाल प्रजापति, बच्चे लाल, अजय सिंह, शिवम अग्रहरि, निक्की, मंदिप आदि उपस्थित रहे। 

मंदिर प्रांगण में सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर एसपी सिटी, सीओ कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह, लॉटभैरव प्रभारी संतोष कुमार तिवारी, महिला पुलिस फोर्स पीएसी एवं कई थाने के फोर्स मौजूद थे