मॉडल ममता राय की गिरफ्तारी को लेकर सारनाथ थाने पर क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी...

1.

वाराणसी। मॉडल व यूट्यूबर ममता राय और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. ममता राय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सारनाथ क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की. संगठन के इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रही. लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सारनाथ थाने पहुचे और ममता राय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की. सारनाथ पुलिस ने समझा-बुझाकर कार्यवाही के आश्वासन पर संगठन के लोगों को वापस किया. उधर सारनाथ थाने में मॉडल के ऊपर आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है

2.

आरोप है की मॉडल व यूट्यूबर ममता रॉय वाराणसी शहर में फोटो लगा कर उस पर मैं काशी हूँ के साथ अपना नाम लिखवा दी है. जिस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्ति व्यक्त की. आरोप है की आपत्ति से नाराज ममता राय ने इंस्टाग्राम पर आकर विक्रांत सिंह क्षत्रिय महासभा के लोगो को जमकर भद्दी-भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. विक्रांत सिंह की तहरीर पर सारनाथ में आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत ममता राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. 

भावना आहत करने के आरोप में हो गिरफ्तारी

प्रदर्शन करने वाले क्षत्रिय महासभा के लोगो का कहना है कि ममता राय के खिलाफ धार्मिक भावना को भड़काने और आहत करने का मामला बनता है. पुलिस मामला रॉय के खिलाफ इन धाराओ में भी मुकदमा दर्ज करे और उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

3.