पर्यावरण जागरूकता एवं गंगा स्वच्छता और सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पर्यावरण जागरूकता एवं गंगा स्वच्छता और सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वाराणसी / राष्ट्रीय सेवा योजना एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ और काशी विद्यापीठ के तत्वाधान में संबद्ध सनबीम कॉलेज फॉर विमेन भगवानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राएं जिनमें

पूजा कुमारी ,मानवी ,अंजली सोनी शुभी जयसवाल, श्रेया सर्राफ, श्रुति पांडे ,स्मृति पांडे, मुस्कान जयसवाल शिवांगी सिंह ,प्रियंका कुमारी ,आकांक्षा मौर्य ,श्वेता मिश्रा , निवेदिता राय ,श्रुति तिवारी इत्यादि छात्राओं द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं गंगा स्वच्छता कार्यक्रम और सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम का आयोजन अस्सी घाट पर किया गया कार्यक्रम में विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक कृष्ण कुमार सिंह एवं अन्य कार्यक्रम अधिकारीगण तथा सनबीम कॉलेज भगवानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार मिश्र ,भारती गणेशन व विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं के द्वारा गंगा किनारे आए हुए लोगों को स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण के बारे में जानकारी और जागरूक किया।

इसके साथ ही छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम का आयोजन अस्सी घाट पर किया गया ।अस्सी घाट से लेकर शिवाला तक सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता पर रैली का आयोजन किया गया जिसकी सभी शिक्षक गणों और छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

रिपोर्ट ओमप्रकाश पटेल