G-20 Summit:विदेशी मेहमानों के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार,बनेगा स्पेशल हॉस्पिटल जानें तैयारी
वाराणसी l यूपी के वाराणसी (Varanasi) में जी 20 सबमिट की 6 बैठक प्रस्तावित है.इस बैठक से पहले वाराणसी में तैयारियां जोरों पर है.शहर को सजाने और चमकाने का दौर अंतिम चरण में है.इस बीच वाराणसी आने वाले मेहमानों के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा.इंफेक्शन फ्री जोन में विदेशी मेहमान बैठक करेंगे और समय बिताएंगे. स्वास्थ्य विभाग के इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है.इसके अलावा जिन जगहों पर बैठक होनी है वहां स्पेशल हॉस्पिटल भी तैयार किया जाएगा.जहां सभी तरह के एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम मौजूद रहेगी.
वाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि 15 अप्रैल के बाद यहां जी 20 की बैठक होनी है.इसके तहत जिन जगहों पर बैठक प्रस्तावित है वहां 5 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाएगा.इसमें होटल ताज और वाराणसी एयरपोर्ट को चिन्हित किया गया है.इसके अलावा जिन जगहों पर मेहमान जाएंगे वहां भी मोबाइल वैन हॉस्पिटल के तहत उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
वाराणसी में जिन जगह विदेशी मेहमानों के लिए अस्पताल बनेगा वहां शहर के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम,मिनी पैथलॉजी भी बनाई जाएगी. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से आईएमएस बीएचयू के सीनियर डॉक्टर की भी वहां तैनाती होगी.इसके अलावा जिन जगहों पर मेहमानों को घूमना है वहां ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जाएगा इसके अलावा रुट में पढ़ने वाले सभी प्राइवेट नर्सिंग होम को भी अलर्ट पर रखा गया है.
इंफेक्शन फ्री जोन में रहेंगे मेहमान
इसके अलावा नगर निगम के सहयोग से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में फॉगिंग की भी व्यवस्था होगी.इसके अलावा दवाओं का छिड़काव भी होगा. जिससे सभी विदेशी मेहमानों को इंफेक्शन फ्री जोन उपलब्ध कराया जा सकें.