शिक्षा ही मनुष्य जीवन का मूल आधार---उप निरीक्षक शशि सिंह
तौफ़ीक़ खान
बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चन्दौली।अमर ज्योति संस्था के तत्वधान में लेधुपुर बनारस सेंट जॉन स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शशि सिंह बलुआ महिला थाना प्रभारी, शुसाई राज प्रिंसिपल सेंट जॉन्स स्कूल, ज्ञान प्रकाश, जूलियन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भदोही, बनारस, व अन्य जगहों के बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा कहा शिक्षा ही मनुष्य जीवन का मूल आधार है।अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तदुपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक सामाजिक मुद्दों से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए अंत में सभी को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में लगभग 520 बच्चो ने भाग लिया।