ज़िलाधिकारी कार्यालय पर लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट संविदा कर्मचारियों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
वाराणसी : कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वाराणसी परिक्षेत्र में संविदा के पद पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन एवं लैब असिस्टेंट को बिना किसी शासनादेश के05.01.21 मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समुहिक रुप से उन्हें सेवा से निष्कासित कर दिया गय़ा l जो खेद दायक और संवेदनशील प्रक्रिया है जैसे सभी संविदा कर्मी बेरोजगार हो गए हैं और उनकी जीवन पर संकट आन पड़ा हैl कोरोना महामारी के दौरान हम सभी कर्मियों ने अपनी सेवा दी और संकट की घड़ी में डट कर सरकार और लोगों का साथ दियाl लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्य से हम बहुत निराश है हमारे जीने का आधार यह नौकरी थी ज़िसे कि हमसे छीन लिया गया है
रिपोर्ट तौफीक खान