कोयला डिपो के खिलाफ दिया धरना...

कोयला डिपो के खिलाफ दिया धरना...

वाराणसी। रामनगर कोदोपुर वार्ड में खुले कोयला डिपो को हटाने को लेकर मंगलवार को लोगों अनोखा प्रदर्शन किया। धरना पर बैठे लोगों ने कोयला व्यवसायी के खिलाफ नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पाठ किया। सूचना पाकर एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन पर लोगों का धरना समाप्त हुआ।

धरना का नेतृत्व कर रहे भाजपा सभासद नंदलाल चौहान ने बताया कि कुछ लोग रुपयों के लालच में नगर की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। समय रहते कोयला डिपो को नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में नगर के लिए काफी समस्या उत्पन्न होगी। एक सप्ताह में कोयला डिपो नहीं हटा तो अनशन किया जाएगा। बताया कि कोयला व्यवसाई व जिला प्रशासन के सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान धीरेंद्र सिंह, रितेश पाल, रंगनाथ सोनकर, आशुतोष पाण्डेय, दिलीप जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।