गणपति बप्पा मोरिया के साथ विराजमान हुए भगवान श्री गणेश...

1.

   वाराणसी l गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर काशी महमूरगंज रॉयल रेजिडेंसी के मनोज एवं उनकी धर्मपत्नी किरन देवी के द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा बैठाकर डमरु दल के साथ दीप जलाकर भगवान श्री गणेश की आराधना पूजा कर पांच दिवसीय श्री गणेश उत्सव का शुभारंभ किया गया।

2.

महमूरगंज स्थित रॉयल रेजिडेंसी कॉलोनी के ब्लॉक नंबर EA-81 में मनोज यादव एवं उनकी धर्मपत्नी किरन यादव के द्वारा अपने आवास पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा रखकर भक्ति भाव के साथ भगवान श्री गणेश की आराधना की गई साथ में रॉयल रेजिडेंसी के सभी भक्तजनों ने आराधना पूजा करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया किरन देवी ने कहा कि हम भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बैठाकर और उनकी पूजा कर अपने देश की सलामती की दुआ मांगते हैं गणपति बप्पा हमारे देश, हमारे जवान, हमारे समाज, के सभी लोगों के विघ्न को दूर करके स्वास्थ्य के साथ हम सब की मनोकामना गणपति महाराज पूरा करेंगे।

 वाराणसी से अरविंद वर्मा की रिपोर्ट