कानपुर देहात के मीडिया कर्मियों ने जताया रोष बोले फर्जी मुकदमे वापस लो नहीं तो करेगे आंदोलन

कानपुर देहात के मीडिया कर्मियों ने जताया रोष बोले फर्जी मुकदमे वापस लो नहीं तो करेगे आंदोलन

कानपुर देहात / कानपुर देहात के मंगलपुर थाने में 9 तारीख की रात में चार पत्रकारों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरि शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज कानपुर देहात के मीडिया कर्मियों ने कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक सुनीति से मुलाकात की और बताया की खबर चलाने से नाराज डॉक्टरों के कहने से मंगलपुर पुलिस ने चार पत्रकारों सहित पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा जो फर्जी दर्ज किया है जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर शीघ्र ही खत्म कर दिया जाए अन्यथा मीडिया कर्मी जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नही होगा साथ ही पुलिस अधीक्षक को पत्रकारों ने बताया कि जिस तरह से आज पत्रकार समाज की बुराइयों को उजागर करने के लिए काम करते हैं ऐसे में मंगलपुर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे लगा कर पत्रकारों की आजादी को कैद किया जा रहा है

जो अपने आप में एक सोचनीय विषय है सभी पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों खिलाफ जो फर्जी मुकदमा मंगलपुर पुलिस ने दर्ज किया है उसको वापस लिया जाए इसके बाद सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन देकर मंगलपुर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवासपुर की कारगुजारी को बताया और कहा कि साहब जिस तरीके से फर्जी मुकदमा लिखा गया हैं इससे तो हम पत्रकार अपना कभी काम ही नहीं कर पाएंगे इस पर एडीएम साहब ने कहा डीएम मैडम को मामले से अवगत करा दिया गया है मामला बड़े स्तर का है बड़े स्तर पर जांच कराकर आपको न्याय दिया जाएगा