रायबरेली जिले की खीरों ब्लॉक में अलग-अलग गांव में आयोजित हुआ गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम...
1.
खीरो (रायबरेली ) गणेश चतुर्दशी के धार्मिक अवसर पर खीरो कस्बा , पाहो , दृगपालगंज , सेमरी जगन्नाथ गंज आदि बिभिन्न गांव में गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गयी । थाना खीरों के परिसर में स्थित रामेश्वर मंदिर परिसर में भी भगवान श्रीगणेश की मूर्ति की स्थापना की गई। थानाध्यक्ष खीरों देवेन्द्र कुमार अवस्थी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पूर्व प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह की पत्नी व अन्य परिजनों ने और वही जगन्नाथ गंज मे भी वैदिक रीति से परंपरागत तरीके से भगवान श्रीगणेश का पूजन अर्चन किया
2.
इस दौरान प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सभी श्रद्धालु भक्तों नेविभिन्न गांवों में स्थापित मूर्तियों की पूजा अर्चना की। जिसमे काफी संख्या में महिला पुरुष भक्तजनों ने भाग लिया ।
रिपोर्ट आकाश कुमार