गर्मी से जनता त्रस्त बिजली नहीं मिलने से जनता में आक्रोश...
बलिया / बलिया जिले के रेवती ब्लॉक के अंतर्गत नगर पंचायत सहतवार आज 15 दिनों से बिजली आने का नाम ही नहीं है कभी 2 मिनट का भी 10 मिनट कभी रात में 3:00 बजे कभी 12:00 बजे बिजली आ रही है वह भी महज 10 मिनट के लिए आ रही है और जा रही है नगर पंचायत सहतवार के चेयरमैन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नीरज सिंह गुड्डू के बड़े भाई राजू सिंह ने हुसैनाबाद पावर हाउस से कनेक्ट कराने की कोशिश की और जनता को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत करें उनके बातों के बाद भी कहने पर सात वार पावर हाउस केजे साहब का कहना है कि सीडीओ साहब हे तार जुड़वा सीडीओ साहब से बात करने के बाद उन्होंने दूसरे दिन लगभग 1:00 बजे बिजली चालू करने के लिए आश्वासन दिया
जिसमें बिजली विभाग के अन्य पदाधिकारी गण एवं राजू सिंह नेता बबलू नवनीत शर्मा विश्व मानवाधिकार परिषद अध्यक्ष एवं कर्मचारी गणआदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट रामजी दुबे