गायब 9 साल के मासूम की खेत में मिली लाश
1. मासूम का अपहरण कर मांगी फिरौती
वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी निवासी नौ साल के बच्चे का अपहरण कर बदमाशों ने परिजनों से पचास हजार रुपये की फिरौती मांगी। बच्चे के परिजन बदमाशों की मांग पूरी नहीं कर पाए तो उसकी हत्या कर शव खेत मे फेंक दिया। सूचना के बाद कप्तान अमित पाठक समेत अन्य अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वारदात से जिले के पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के अुसार, सारनाथ थाना के पुरानापुल क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी मंजय कुमार का नौ वर्षीय बेटा विशाल कुमार बीती 29 जनवरी की दोपहर वैष्णो नगर कालोनी से गायब हो गया था। मजदूरी करने वाले मंजय कुमार ने बताया कि घर पर एक पत्र कोई फेंक गया। पत्र में लिखा है कि पचास हजार रुपये दो नहीं तो बच्चे को मार देंगे। बच्चे के गायब होने के साथ ही फिरौती के लिए धमकी भरा पत्र मिलने की सूचना सारनाथ थाना प्रभारी इंद्र भूषण यादव को दी गई थी। सोमवार की दोपहर पैगंबरपुर क्षेत्र स्थित फूलों के खेत में गए एक बच्चे ने खेलने के दौरान एक बच्चे का शव देखा तो भाग कर शोर मचाया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस आई तो शव की शिनाख्त विशाल के तौर पर हुई।
2. फिरौती न देने पर बच्चे की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया
मौके पर पहुंचे सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिरौती के लिए पत्र की भी जांच की जा रही है। पिछले चार दिन से गायब 9 वर्षीय विशाल कुमार का शव सोमवार को पैगम्बरपुर के स्वर्गीय लालजी के लगभग 8 बिस्वा के हाते में फूल के खेत मे कुंद फूल के चार फीट ऊंचे पौधे के नीचे बच्चों ने देखा । उस समय खेल वह लुका-छिपी खेल रहे थे। खेल खेल में रंजन का पुत्र चंदन ने विशाल के शव को देखा। चंदन ने इसकी सूचना अपनी माँ अनिता को दिया। अनिता ने घटना की जानकारी अपने पति रंजन को दी।उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को बताया। इसके बाद पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गयी । सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।