सहतवार पुलिस को मिली बड़ी सफलता...

सहतवार पुलिस को मिली बड़ी सफलता...

बलिया, सहतवार / जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का एक अदद सेलिंग फैन बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राजकरण नैयर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री अशोक कर तिवारी के कुशल परिवेक्षरण में दिनांक 28.05.2022. को समय 07:50 सुबह थाना सहतवार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उमेश राजभर पुत्र जियूत राजभर निवासी कस्बा सहतवार वार्ड 07 थाना सहतवार जनपद बलिया को कोल्ड स्टोरेज के पास से चेकिन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमा संख्या 145/22 धारा 379/411 ipc से संबंधित चोरी गए एक अदद सेलिंग फैन बरामद किया गया उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.05.2022. को दिन में रेलवे स्टेशन सहतवार के सामने स्थित संकल्प किड्स केयर एकेडमी से अभियुक्त उमेश राजभर अपने एक अन्य साथी बाबूलाल राम के साथ मिलकर चार अदद सेलिंग फैन चोरी कर लिया था अभियुक्त बाबूलाल राम को पूर्व में ही दो अदद सेलिंग फैन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

 *पंजीकृत अभियोग*

मु0अ0स0 145/2022 धारा 379/411 भादवी थाना सहतवार जनपद बलिया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता उमेश राजभर पुत्र जियूत राजभर निवासी सहतवार वार्ड नं 7 कस्बा सहतवार थाना सहतवार जनपद बलिया 

 *बरामदगी का विवरण*

01 अदद सेलिंग फैन गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 हरेंद्र सिंह थाना सहतवार बलिया 

2. का0 सुरेश कुमार यादव थाना सहतवार जनपद बलिया

3. का 0मु0 आवेश थाना सहतवार जनपद बलिया

रिपोर्ट रामजी दुबे