घाट की सीढ़ियों पर पैर लड़खाने से गिरा युवक, शिनाख्त की कोशिश...

घाट की सीढ़ियों पर पैर लड़खाने से गिरा युवक, शिनाख्त की कोशिश...

वाराणसी। भेलुपुर केअस्सी क्षेत्र में आनंदमयी घाट की सीढ़ियों पर रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई है ।

 स्थानीय लोगों के मुताबिक गंगा घाटों पर सुबह ऐसे ही युवक टहलने निकला था। घाट की सीढ़ियों से उतरते समय युवक लड़खड़ा कर गिरा और लहूलुहान हो गया। आरोप है कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद घंटे भर तक भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायल युवक इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। सीढ़ियों से गिरने के कारण युवक के मुंह से अत्यधिक खून बहने से मौत हो गई।

इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने भेलूपुर पुलिस को दी। भेलूपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के लोगों के अनुसार युवक घाट पर ही रहता था और मजदूरी करता था।