दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे सीएम योगी...
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की देर शाम काशी पहुंच रहे है। सीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों की धुकधुकी बढ़ी है, पिछली बार सीएम का तेवर काफी सख्त रहा। समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी सरोज कुमार के तत्काल निलंबन और नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई थी।
मुख्यमंत्री के वाराणसी दौरे पर आने से पहले ही जिले के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी वाराणसी पहुंच गए हैं। सोमवार की देर रात और मंगलवार की सुबह वे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
रविवार को दिनभर जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समीक्षा बैठक से जुड़े बिंदुओं के साथ ही मुख्यमंत्री के निरीक्षण करने वाले स्थानों पर भी तैयारियों में लगे रहे।