निर्माणाधीन मकान में मिला मजदूर का पुराना शव...
1.
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के पितरकुंडा स्थित जंजीराशाह बाबा की मजार के समीप प्रजापति हितकारिणी सभा के भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। 1 महिला सहित 4 मजदूर काम में लगे हुए थे। चारों को एक ठेकेदार चेतगंज स्थित लेबर मंडी से लाया था। 2 जुलाई की रात के बाद मजदूर निर्माणाधीन भवन में नहीं दिखे। बुधवार की शाम लोगों को निर्माणाधीन भवन के टॉयलेट से दुर्गंध आई तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आने पर पता लगा कि 1 मजदूर का शव पड़ा हुआ है। मजदूर की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
2.
डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि 1 महिला सहित 4 मजदूरों के काम करने की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं। वारदात का खुलासा जल्द होगा।