सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए बनाई जा रही राखिया, इस वर्ष प्रधानमंत्री को भी भेजी जाएंगी राखिया...

सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए बनाई जा रही राखिया, इस वर्ष प्रधानमंत्री को भी भेजी जाएंगी राखिया...

वाराणसी / रोहनिया / हर वर्ष की भांति इसवर्ष भी आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी भुल्लनपुर की संस्था सदस्यों द्वारा सरहद पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए राखियां बनाई जा रही है लेकिन इस वर्ष राखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी बनाई जा रही है जो प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के माध्यम से उन्हें भेजी जाएंगी। यह राखियां संस्था के हरिहरपुर रोहनिया शाखा सदस्यों द्वारा तैयार की जा रही है संस्था की हरिहरपुर शाखा की संचालिका नीतू पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की इन राखियों की सबसे खास बात यह है की ये राखियां वेस्ट मैटेरियल से बनाई जा रही है और साथ ही साथ इन राखियों में हम बहनों का प्यार और समर्पण भी शामिल है

हमारे सैनिक भाई सरहद पर तैनात रहकर हमारी रक्षा करते है इसलिए हम भी उन्हें अपने हाथों से राखी बनाकर भेजते है। संस्था की सचिव बीना सिंह ने बताया की हम लोग हर साल सीमा पर तैनात अपने सैनिक भाइयों को अपने हाथो से बनी राखिया प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के माध्यम से भेजते है और उनकी तरफ से भी संदेश भी प्राप्त होते है की हमे आपकी भेजी हुई राखियां मिल चुकी है और हम बहनों का आभार भी व्यक्त करते है,इस वर्ष राखी सैनिक भाइयों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी जाएंगी।