राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह पर हैप्पी मॉडल के कुरहुआ शाखा में हुए खेल के आयोजन...
वाराणसी /राजातालाब /हैप्पी मॉडल स्कूल कुरूहुआँ शाखा में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मेजर ध्यानचंद व मां आनंदमई के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से हुआ। विद्यालय के उपनिदेशक विनय पांडेय तथा प्रधानाचार्य प्रवीश सिंह ने ध्यानचंद के जीवन परिचय से छात्रों को अवगत कराया।
विद्यालय में खेल दिवस के अवसर पर सद्भावना खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में वालीबाल, टेबल टेनिस,खो-खो,बैडमिंटन, कैरम,कबड्डी का आयोजन हुआ। विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।जिसमें अयान राज सिंह, दिव्या सिंह, यश दुबे, समीर जायसवाल, हर्षित मिश्रा,अनन्या सिंह,शिवम यादव,दृष्टि सिंह,स्वधा उपाध्याय,दीपिका विश्वकर्मा,कृष्ण कुमार,अनुज मौर्य खेल कप्तान अनु पांडेय, अनुशासन हेड अनुज मौर्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र अमित सिंह ने किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उल्लास पूर्वक विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।