हरहुआ सेक्टर नंबर 2 पर सपा का कब्जा..

हरहुआ सेक्टर नंबर 2 पर सपा का कब्जा..

वाराणसी : हरहुआ सेक्टर नंबर 2 से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मूलचंद यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अपनी जीत के लिए व सबसे पहले अपनी जनता को बधाई देना चाहते हैं और अपने क्षेत्र के विकास में जो भी संभव कार्य होगा वह कार्य करेंगे इस जीत में मूलचंद यादव के लिए अपने क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता है मूलचंद यादव ने बताया की इस जीत में उन्हें कठिन समय से गुजरना पड़ा जिसमें उन्हें प्रमाण पत्र देने में अधिकारी आनाकानी कर रहे थे जब मूलचंद ने अपनी बातों को अपने क्षेत्रवासियों को बताया तो क्षेत्रवासियों सहित मूलचंद जिला मुख्यालय पर पहुंच गए और अपने जीत का प्रमाण पत्र मांगने लगे जिसे अधिकारी सकते में आ गए और उन्हें जीत का प्रमाण पत्र देना पड़ा मूलचंद यादव 900 मतों से सेक्टर नंबर 2 पर विजय घोषित किए गए

 

 गणेश कुमार की रिपोर्ट