जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

वाराणसी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं, जहाँ गोकुल धाम में काशी क्षेत्र के 16 जिलों के सांसद,विधायक समेत तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं। ये बैठक आने वाले पंचायत चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनावों के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है इसलिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस बैठक में टॉप टू बॉटम स्तर के नेताओं को बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहां था पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवार जीतेंगे और हमारा कब्जा होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज मार्गदर्शन हम लोगों को मिलेगा जिसका हम सभी लोग पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी को और भी मजबूत करने के लिए काम करेंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनेगी और उससे भी अधिक विधायक जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे