मतपेटिका तय कर रहा प्रत्याशियों का भाग्य,आने लगा रिजल्ट,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वाराणसी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतगणना रविवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू होने प्रारंभ हो जाएगी जिला पंचायत सदस्य के लिए 554, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1327 ,बीडीसी के लिए 4530 ,और प्रधान के लिए 4338 प्रत्याशियों समेत कुल 10749 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा
आठ ब्लाकों के आठ स्थानों पर गिनती शुरू होगी जिला पंचायत सदस्य के 40 ,प्रधान के 692, बीडीसी के 986 ,ग्राम पंचायत सदस्य के 1327 पदों पर विजय प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी
मतपेटियों को सैनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा ।एजेंटों को दिखाने के बाद मतपेटी खोली जाएगी सभी मतपत्रों को एक टेबल पर निकाल दिया जाएगा पदवार सभी मतपत्रों की 50-50 की गाड़िया बनाने के बाद गिनती शुरू होगी एक टेबल पर एक पर्यवेक्षक एवं चार मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है
8 ब्लॉकों के 108 न्याय पंचायतों के लिए 404 टेबल लगाए गए हैं
2592 भूतों की मांसपेशियों की गिनती के लिए ऑटो ब्लॉकों में 8 स्थान निर्धारित किए गए जहां पर अधिकारियों की देखरेख में गिनती शुरू की जाएगी
प्रति न्याय पंचायत चार गणना टेबल लगाए गए हैं मतगणना स्तर पर जांच के बाद ही प्रत्याशी अधिकारी कर्मचारी और एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा अगर कुरौना नेगेटिव रिपोर्ट आई तो उनको मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा
और कोविड-19 प्रोटोकोल के बीच होने वाली मतगणना में 2020 कर्मचारियों को लगाया गया है सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य और सबसे अंत में जिला पंचायत सदस्य का परिणाम आएगा
8 मतगणना स्थलों पर दो एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 8 डिप्टी एसपी ,16 स्पेक्टर, 116 सब इंस्पेक्टर, 413 हेड कांस्टेबल, 1233 कॉन्स्टेबल, 118 महिला कांस्टेबल, 600 होमगार्ड और दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है