Holi 2023: वाराणसी में चढ़ा होली का शुरुर,हिन्दू-मुस्लिम महिलाओं ने खेली होली जमकर उड़े गुलाल

1.

वाराणसी l महादेव की नगरी काशी की होली अलबेली है. यहां होली का रंग ऐसा है जिसमें सभी धर्म और मजहब के लोग घुलमिल जाते हैं. बनारस में होली का जैसी नशा हिन्दू धर्म के लोगों पर चढ़ता है वैसे ही मुस्लिम भी यहां इस रंग उत्सव को मनाते है और गंगा जमुनी मिसाल की ये झलक धर्म नगरी में होली के पहले ही दिखने लगी है.शहर के सिगरा इलाके में रंगभरी एकादशी के दिन के शुरुआत के साथ हिन्दू मुस्लिम महिलाओं के होली का खूबसूरत नजारा देखने को मिला.

2.

मजहब की दीवारों को तोड़ हिन्दू और मुस्लिम महिलाओं ने रंग और खुशियों के इस पर्व को बखूबी निभाया. हिन्दू मुस्लिम महिलाओं ने ढ़ोलक के थाप के बीच होली के गीत गाए और फिर अबीर और गुलाब की पंखुड़ियों से जमकर होली भी खेली. जिस किसी ने भी होली के इस अनोखे रंग को देखा वो इसकी खूबसूरती तस्वीरों को कैमरे में कैद करता नजर आया. बताते चलें कि महिला व्यापार मंडल द्वारा इस अनोखे होली का आयोजन हुआ था.

3.

होली खेल रही मुस्लिम महिला परवीन ने बताया कि बनारस में हमलोग सभी त्योहारों को मिल जुलकर एक साथ पूरे उत्साह के साथ मनाते है. फिर चाहे ईद को या फिर होली उसकी मस्ती को हर लोगो पूरी तरह सेलिब्रेट करते है. वहीं व्यापार मंडल से जुड़ी सुनीता सोनी ने बताया कि होली की खुमारी आज से ही बनारस की फिजाओं में घुल गई है और हर धर्म के लोगों पर इसकी भी दिखने लगी है.होली में हिन्दू मुस्लिम महिलाओं का यही प्रेम धार्मिक एकता का प्रतीक है.