NEET परीक्षा में अनियमितता तथा के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन, रिजल्ट जलाकर दर्ज कराया विरोध

NEET परीक्षा में अनियमितता तथा के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन, रिजल्ट जलाकर दर्ज कराया विरोध

वाराणसी l वाराणसी के सिगरा चौराहे पर आज दोपहर एनएसयूआई ने नीट परीक्षा धांधली को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने अपने हाई स्कूल इंटर और ग्रेजुएशन की मार्कशीट को आपके हवाले कर दिया यही नहीं चौराहे पर बैठकर ऋषभ पांडे ने जूता भी पालिश किया। 

यही नहीं एक फिल्म जारी हुई है जेएनयू का भी विरोध किया और तत्काल प्रभाव से इस फिल्म पर रोके जाने का मांग भी किया। 

वाराणसी के सिगरा तिराहे पर नीट परीक्षा धांधली के विरोध में आज इकट्ठा हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ जमकर विरोध किया इस दौरान ऋषभ पांडे ने अपनी मार्कशीट को जला दिया और कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है और ज्यादातर एग्जाम में धांधली भी हो रही है। जिससे हम जैसे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। हम परीक्षाओं के लीक होने पर या संदेश देना चाहते हैं इसलिए आज हमने विरोध प्रदर्शन किया है। 

भारत और प्रदेश में लगातार परीक्षा लीक हो रही है उत्तर प्रदेश में ए आर ओ यूपी पुलिस नीट, यूसीजी, की परीक्षा हो सब लीक हो रहा है। युवाओं के भविष्य के साथ या सरकार खिलवाड़ कर रही है बाद में यह मामला सामने आता है कि पूरा परीक्षा का प्रो फॉर्म बिक चुका है। नरेंद्र मोदी परीक्षा लिख करवा कर अपना फंड भरना चाहते हैं और शिक्षा मंत्री पैसा कमाना चाहते हैं ।

ऋषभ ने बताया कि ऐसे में मैं आज खुद का अपना 10वीं 12वीं और स्नातक का अंक पत्र जलाकर विरोध किया है गांधीवादी तरीके से अपनी मार्कशीट की प्रतिलिपि आपके हवाले किया है इसके बाद बूट पॉलिश की है आगे यदि परीक्षाओं का लीक होना बंद नहीं हुआ तो हम प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे। 

ऋषभ पांडे ने बताया कि लेखपाल परीक्षा लिख के दौरान भी एक कानून बनाया गया था पर क्या हुआ लगातार उत्तर प्रदेश में परीक्षाएं लीक हो रही हैं और युवा गोलगप्पे और चार्ट के साथ ही साथ चाय की दुकान लगाने को मजबूर हो गए हैं। 

नई शिक्षा नीति के सवाल पर ऋषभ ने कहा की नई शिक्षा नीति तब कारगर है जब हमारी परीक्षाएं लिख नहीं होगी हमें रोजगार मिलेगा और हमें कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा तब शिक्षा नीति कारगर मानी जाएगी।