काशी में पॉलिटिकल टूरिज्म से 100 करोड़ का होगा फायदा,होटल की बुकिंग लगभग फुल

1.

वाराणसी l वाराणसी के टूरिज्म को डबल संजीवनी मिल गई है.काशी विश्वनाथ के भक्तो के अलावा मई महीने में पॉलिटिकल टूरिज्म से यहां के होटल और ट्रैवल व्यवसाय को करीब 100 करोड़ का बूस्टअप मिलेगा.वाराणसी में मई महीने के लिए अभी से बुकिंग की होड़ है और हर होटल में 70 से 80 फीसदी रूम की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

दरसअल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण लोकसभा चुनाव में वाराणसी पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का पॉलिटिकल केंद्र बनेगा.काशी में बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और दूसरे दल के नेताओं का जमावड़ा भी होगा.जिसके कारण यहां पॉलिटिकल टूरिज्म से मई महीने में वाराणसी काफी गुलजार होगा.

2.

टूटिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि 1 जून को वाराणसी में मतदान है और उसके दो दिन पहले चुनावी शोर थम जाएगा.ऐसे में 1 मई से लेकर 29 मई तक वाराणसी के सभी छोटे बड़े होटल में अभी से बुकिंग की होड़ देखने को मिल रही है और इसके लिए लगातार इंक्वायरी भी आ रहें है.

3.

सिर्फ होटल ही नहीं बल्कि ट्रैवेल की गाड़ियों के बुकिंग की भी होड़ अभी से देखने को मिल रही है.आकंडो के अनुसार, वाराणसी में करीब होटल और होम स्टे को मिला लिया जाए तो शहर में करीब 25 हजार कमरे है.इनमें 200 होटल ऐसे है जिनमें कमरों की संख्या 40 से अधिक है.

जिसका एक दिन का किराया 3000 हजार से लेकर 15 हजार तक है.ऐसे में कुल मिलाकर मई महीने में अकेले होटल इंड्रस्टी से करीब 100 करोड़ का फायदा होगा.जिससे काशी के पर्यटन को बड़ा बूस्टअप मिलेगा.