इंद्र को प्रसन्न करने के लिए शहनाई वादन , बारिश के लिये गंगा में खड़े होकर वादकों ने लगाई गुहार
वाराणसी l भीषण गर्मी से बेहाल बनारस की जनता बरसात का इंतज़ार कर रही है ,लेकिन बरसात अभी बनारस से दूरी बनाई हुई है , ऐसे में वाराणसी के प्रसिद्ध शहनाई वादक ने अनोखे तरीक़े से भगवान इन्द्र को प्रसन्न करने के लिए गुहार लगाई है , जिसके अंतर्गत गंगा में खड़े होकर शहनाई वादन की धुन छेड़ कर अपनी बारिश की कामना की है
काशी विश्वनाथ के प्रमुख शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना अपने कलाकार दल के साथ वाराणसी के अस्सी घाट पर यह विदेश आयोजन किया , माँ गंगा का पूजा पाठ करने के बाद सभी कलाकारों ने गंगा में उतर कर शहनाई वादन किया , पारंपरिक धुन को छेड़ शहनाई वादकों ने भगवान इन्द्र से कामना की और उनसे इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बारिश करने की गुहार लगाई ।
बताते चलें कि मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी हुई है , जिससे मौसम में बदलाव भी देखा जा रहा है , लेकिन उमस और गर्मी का हाल वैसे ही है , जिसके कारण अब लोग जल्द से जल्द बारिश होम की कामना कर रहे हैं !