जिले में अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन स्कूलों और अस्पतालों में किया गया
1.
कानपुर देहात l कानपुर देहात जनपद में मंलवार को के समस्त ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयो एवं स्कूलों में अन्र्तराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस" मनाया गया।दिनांक 28 मई 2024 को आयोजित होने वाले अर्न्तराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस की चीम "Together for a Period Friendly World"
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन हेतु सार्वजनिक जागरूकताबढ़ाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण जनपद में उपरोक्त दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वृहद स्तर पर जानकारी का प्रचार-प्रसार किया गया।
2.
अन्र्तराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर ब्लाक स्तरीय स्कूलो एवं चिकित्सालयो में निम्नलिखित गतिविधियाँ सम्पादित की गई।कैम्पेन बैठको के माध्यम से किशोरियों एवं अन्य हितधारकों को जागरुक करना।स्कूलों में क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विशेष परामर्शीय सत्र का आयोजन कर सैनेटरी पैड का वितरण किया गया।आर.बी.एस. के. टीम के द्वारा स्कूलो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर गृहद स्तर पर जानकारी का प्रचार-प्रसार किया गया।
रिपोर्ट सागर भारतीय