ओपी राजभर का बड़ा बयान कहा मंत्री अनिल राजभर अपनी जमानत बचाएं, मुद्दों से भटका रही है बीजेपी

ओपी राजभर का बड़ा बयान कहा मंत्री अनिल राजभर अपनी जमानत बचाएं, मुद्दों से भटका रही है बीजेपी

वाराणसी। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश (ओपी) राजभर ने बुधवार को बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है। सभी माफिया, गुंडा बीजेपी नामक वाशिंग मशीन में जाकर शामिल होते है और क्लीन होकर निकलते है। निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि यह माफियाओं और गुंडो का घर नहीं गिरा रहे बल्कि गरीब-कमजोर और जाति-धर्म के आधार पर कार्रवाई कर रहे है। 

वोट की राजनीति करती है बीजेपी

अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी के शिलान्यास पर ओपी राजभर ने कहा कि महेंद्र सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया, यह अच्छी बात है। लेकिन बीजेपी चुनाव से पहले वोट बैंक के लिए लोकार्पण की है, छह महीने में यूनिवर्सिटी बन पायेगा? केवल नाराज जाट वोटों को अपने पक्ष में करने की बीजेपी कोशिश कर रही है। निशाना साधा की साढ़े चार साल में एक भी बीजेपी का शिलान्यास किया हुआ काम पूरा नही हुआ। वही अलीगढ़ के आसपास सैकड़ो लोग डेंगू से मर गये और हर रोज मर रहे है लेकिन सरकार को उचित चिकित्सा व्यवस्था की चिंता नहीं है। सीएम योगी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की देश को जरुरत थी तो यह लोग बंगाल में वोट जुटाने में व्यस्त थे। 

BJP को मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग

ओपी राजभर ने यहां तक कह डाला की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फैक्ट्री नागपुर से चलती है, जहां झूठ बोलने, नफरत करने की राजनीति और भ्रष्टाचार करने की ट्रेनिंग दी जाती है। बीजेपी नेता वही बोलते और करते है जो उन्हें वहां से सिखाया जाता है। उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह रोटी, मकान, बिजली, शिक्षा, कानून-व्यवस्था पर बात नहीं करते। यह महंगाई पर बोल नहीं सकते, बीजेपी नेता बताये गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल, सरसो तेल महंगा कैसे हुआ? 

2022 में पता चलेगा मैं कौन हूँ

मंत्री अनिल राजभर द्वारा ओमप्रकाश राजभर के न पहचानने वाले बयान पर पलटवार करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि उनको कह दीजिए 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव हो जाने दीजिए, फिर पता चलेगा मैं कौन हूँ? वह इस बार अपनी जमानत बचा ले। साथ ही कहा कि हम अपने राजनीतिक मोर्चे में उन सबका स्वागत करते है जो जातिवाद जनगणना कराना चाहते है, महिलाओ को राजनीति से लेकर रोजगार में आरक्षण दिलाना चाहते है, यूपी में घरेलू बिजली का दाम फ्री करना चाहते है, गरीबो का इलाज मुफ्त करना चाहते है।