जहरीली शराब पीने से दो की मृत्यु के मामले में शातिर अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

जहरीली शराब पीने से दो की मृत्यु के मामले में शातिर अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

मिर्जापुर : मिर्जापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेवढियां घाट में दिनाँक 1/3/2021 को नेवढियां घाट निवासी दो व्यक्तियों की मृत्यु जहरीली शराब पीने से होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर थाना कोतवाली देहात पर धारा 304, 419,420,467, 468,471,272,34 व 60 (2) में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त घटना का वांछित अभियुक्त घटना के पश्चात लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वांछित अभियुक्त के ऊपर ₹25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था। कई जिलों में दबिश दे रही थी लेकिन आज दिनांक 19/3/2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात स्वाट, व एसओजी, की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गोपीनाथ मिश्रा को उसके ट्यूबवेल के पास से 20 लीटर नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली स्प्रिट तथा एक अदद 315 बोर का तमंचा व एक अदद जिंदा खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा नें बताया की अभियुक्त पहले से ही 15 मुकदमा में वांछित चल रहा है। पुलिस द्वारा इसके संपत्ति की जांच करायी जा रही है जिसे कब्जे में लेकर कुर्की की कार्यवाही किया जायेगा।

मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खाँ की रिपोर्ट