रविंद्रपुरी एम.आर.एस कांप्लेक्स मे नाथू'स का हुआ भव्य शुभारंभ
वाराणसी : वाराणसी के लंका स्थित रविंद्रपुरी एम.आर.एस कांप्लेक्स मे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नाथू'स रेस्टुरेन्ट का भव्य शुभारंभ हुआl नाथू'स के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री चैतन्य ब्रह्मचारी विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मभूषण देवी प्रसाद द्विवेदी पद्मश्री आचार्य राम रतन शुक्ला गरिमामई उपस्थिति के रूप में प्रोफेसर उपेंद्र त्रिपाठी और प्रोफेसर बृजभूषण ओझा आदि लोगों ने इस रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और अपनी अपनी मौजूदगी दर्शायी l
पत्रकारों से बात करते हुए नाथूस के ओनर अरविंद सिंह ने बताया कि यह रेस्टोरेंट विभिन्न प्रकार के खाने की शैलियों से ओतप्रोत है और पूर्णता शाकाहारी है
संवाददाता गणेश कुमार