चौक और कोतवाली पुलिस ने दो टप्पेबाज़ो को किया गिरफ्तार, सोना बरामद

चौक और कोतवाली पुलिस ने दो टप्पेबाज़ो को किया गिरफ्तार, सोना बरामद

वाराणसी। रेशम कटरा में हुई टप्पेबाजी की घटना को कोतवाली और चौक की संयुक्त पुलिस टीम ने गैर राज्यों के शातिर दो टप्पेबाज़ो को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामलें में मुकदमा अशरफ अली आदमपुर निवासी द्वारा दर्ज कराया गया था। 

एडीसीपी काशी जोन ने बताया कि मृतक सलमान के साथ हुए टप्पेबाजी में शामिल अभियुक्तगण के पतारसी सुरागरसी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली थाना चौकी की संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम ने लगभग 150-200 सीसीटीवी कैमरे को देखते हुए मुगलसराय के डोटल मनमोहन स्टव सीसीटीवी व रजिस्टर का अवलोकन किया तो अभियुक्तगण की आईडी व आधारकार्ड मोबाइल मोबाइल नम्बर की सीडीआर निकाला। अभियुक्त इरफान का लोकशन थाना किशनगंज सिटी 04 पद किशनगज बिहार राज्य में होना पाया गया टीम द्वारा नियमानुसार किशनगंज पहुँचकर अभियुक्त का ट्रेक करते हुए ईरानी बस्ती में अभियुक्त इरफान पुत्र अयूब निवासी वार्ड नम्बर 04 पानीबाग थाना किशनगंज सिटी जनपद किशनगज बिहार को गिरफ्तार कर उसके बयान व निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा बेचा गया उसके हिस्से का सोना को सोनारपट्टी किशनगंज से बरामद किया गया। अभियुक्त इरफान पुत्र अयूम निवासी वार्ड नम्बर 04 पानीबाग थाना किशनगंज सिटी जनपद किशनगंज बिहार का ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर वाराणसी लाया गया।

 इरफान ने पुलिस पूछताछ में इकबाल हुसैन बर्फखाना जावरा रतलाम मध्य प्रदेश की जानकारी दी। पुलिस ने उसे राजघाट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों टप्पेबाज़ो ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोग आपस में मिलकर वाराणसी शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर व बाजारों में धूम धूमलोगो को अपने उलझाकर उनके पास जो भी सोना चादी व पैसा होता था उसको लेकर चम्पत हो जाते थे।